मंगलवार को एक बर्थडे पार्टी में गए आदित्य विजय खोत (25) नाम के युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आदित्य का शव शुक्रवार को पौड़ इलाके से बरामद हुआ है। जांच में सामने आया है कि यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराने वाली युवती की मदद करने के शक में आदित्य की हत्या की गई है।
No comments